बरेली में ज्योति ने लहराया बस्ती जिले का परचम

 

बस्ती: बरेली में आयेजित राज्य स्तरीय महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जनपद का खिलाड़ी ज्याेति शुक्ला ने 84 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्ती जिले का परचम लहराया है। उनकी सफलता पर सहायक महानिरीक्षक स्टांप व राष्ट्रीय वेटलिफ्टर खिलाड़ी देवेन्द्र कुमार, उपायुक्त जीएसटी उपेन्द्र यादव जनपद के भारोत्तलन से जुड़े खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।