बस्ती: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ से लगे जाम में लाखों श्रद्धालुओं की परेशानी दूर करने के लिए जनपद के एएसपी और सीओ सिटी की महाकुंभ में शासन ने तैनाती कर दी है। जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा सर्किल के सीओ शुभेन्द्र को बस्ती भेजा गया है। वह प्रभारी एएसपी व सीओ सिटी का कामकाज देख रहे हैं। प्रशासनिक सूत्राें के मुताबिक दोनों पुलिस अफसर 15 फरवरी तक महाकुंभ प्रयागराज में कैंप करेंगे। मालूम हो कि एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान व सीओ कलवारी पहले से ही वहीं पर कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा के जनपद के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी समेत करीब 400 सौ से अधिक पुलिस कर्मी प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी दे रहे हैं। बता दें कि पांच प्रमुख स्नान मकर संक्रांति, पौष पूार्णिमा, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व मुगलवार की रात में माघी पूर्णिमा का समाप्त होने के बाद भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात बेकाबू हो रही है। पुलिस प्रशासन के इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। प्रयागराज की सीमा से सटे कई जिलों में भयंकर जाम को नियंत्रित करने के लिए बस्ती समेत विभिन्न जनपदों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी महाकुंभ अटैच कर दिए गए हैं।
17 दिनों से लगातार लागू है डायवर्जन
जिले में 17 दिनों से लगातार लागू है डायवर्जन
जनपद में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर मौनी अमावस्या के स्नान से पूर्व ही 27 जनवरी से ही लगातार अयोध्या फोरलेन पर रूट डायवर्जन लागू है। बीच में पांच फरवरी को रात 11 बजे के बाद मात्र कुछ घंटों के लिए भारी व मालवाहक वाहनों को छूट मिली थी, लेकिन अयोध्या से मैसेज आते ही सुबह दस बजे से ही रूट डायवर्जन् लागू कर दिया गया है। यह डायवर्जन अभी 14 फरवरी की रात 11 बजे तक के लिए बड़े वाहनों पर रोक बरकरार रहेगी। हालांकि इस बार चार पहिया छोटी गाड़ियाें की आवाजाही पर रोक नहीं है।