ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन, विद्या वाचस्पति मानद सम्मान समारोह संपन्न 

(सुधीर श्रीवास्तव)

अयोध्याधाम: दिनांक 9 फरवरी 2025को विनायक होटल अयोध्या धाम में कहानिका हिंदी पत्रिका द्वारा महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा 9 फरवरी संचालित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन सह विद्या वाचस्पति मानद सम्मान समारोह का आयोजन काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया गया। जिसमें दुबई, आबुधाबी और देश के कई राज्यों उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश,उत्तराखंड , राजस्थान बिहार और झारखंड से दर्जनों प्रतिष्ठित कवियों और कवयित्रियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम का उदघाटन सुखसंगल सिंह मंगल कुलाधिपति काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में अजय कांत सैनी, डिप्टी कमिश्नर अयोध्या ने भाग लिया और कार्यकम की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए इससे भी बढ़कर आयोजन अयोध्या में आयोजित करने की बात कही । विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलाधिपति सुखमंगल सिंह मंगल, कुलसचिव इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ,उप कुलपति डॉ ओमप्रकाश पांडेय निर्भय और अन्य पदाधिकारी काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी ने भाग लिया।

मंच का संचालन जे. के. मिश्रा दुबई और शिव प्रकाश साहित्य वाराणसी ने संयुक्त रूप से किया। संयोजन डॉ श्याम कुंवर भारती (प्रधान संपादक कहानिका हिंदी पत्रिका) बोकारो और अध्यक्षता श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया। सरस्वती वंदना ज्योत्सना जोशी देहरादून उत्तराखंड, गणेश वंदना ललिता मिश्रा आबू धाबी, देवगीत श्याम कुंवर भारती बोकारो झारखंड, श्रीराम वंदना प्रीतम कुमार झा वैशाली बिहार, स्वागत जीत शीला तिवारी बोकारो झारखंड, स्वागत भाषण श्याम कुंवर भारती प्रधान संपादक और अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।

आयोजन में सभी कवियों को संस्था द्वारा पुरूषोतम साहित्य सम्मान और काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा विद्या वाचस्पति मानद सम्मान प्रदान किया गया।

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जिन कवियों ने काव्य पाठ किया और विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से सम्मानित किया गया। उनमें मुख्य रूप से डॉ भगत सिंह राणा हिमाद , डॉ संगीता बिष्ट कौमुदी, श्रीमती दीपा, छगन राज राव, बेलीराम कन्सवाल, दुर्गेश कुमार व्यौहार दर्शन, अबुल कासिम अब्बासी, “समर”, नन्दन सिंह राणा नवल, जय कृष्ण मिश्रा, सार्थक इंदु, शीला तिवारी,

सत्येंद्र कुमार शर्मा, रामअवतार स्वामी, सत्येंद्र नाथ साह , ज्योत्सना जोशी ललिता मिश्रा, प्रोफेसर डॉ वाई कस्तूरी, जय प्रकाश सहित कवि सम्मेलन में सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, श्याम कुंवर भारती बोकारो, हरिकेश प्रजापति बस्ती, दीपक कुमार सिंह बस्ती, राजेंद्र प्रसाद स्वदेश, बांदा, रीना मिश्रा, देवरिया,प्रीतम कुमार झा वैशाली आदि, रमाकांत राजभर बलिया ने भाग लिया।

आयोजन में विशेष सहयोग डॉ आर के प्रजापति अयोध्या, सत्येंद्र नाथ साहा आबू धाबी, ललिता मिश्रा आबू धाबी और, जे के मिश्रा दुबई का रहा।