बस्ती।श्धौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी अशोक कुमार ने अठदमा निवासी कैलाश नाथ यादव पर पैसों के लेन देन को लेकर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि आरोपी ने सोनालिका ट्रैक्टर बेचने के नाम पर उससे विभिन्न तिथियों में सात लाख रूपए से अधिक ले लिया, लेकिन टैªक्टर नहीं दिया। टैªक्टर मांगने पर देने से इंकार कर दिया। उसके दिये गये रूपयों में से एक लाख 30 हजार रूपए विभिन्न तिथियों में उसे वापस कर दिये। जब अवशेष बकाया रूपया मांगने वह 28 अक्टूबर 2024 को आरोपी के घर अठदमा पहुंचा और अपना बकाया 6 लाख तीन हजार रूपया वापस मांगा तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया, गाली देते हुए उसे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में न्यायालय के आदेश पर रुधौली थाना पर बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।