*गणतंत्र दिवस पर श्री भागवत चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों ने मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोहा*

 

*देश के बलिदानियों ने देश को आजादी मिली : सुधाकर पांडेय*

*कोई भी दुश्मन देश भारत से आंखें तरेर नहीं सकता : इं. संतोष कुमार मिश्र*

*वार्षिक क्रीड़ा समारोह के प्रतिभागी विजेताओं को मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*

गोरखपुर। श्री भागवत चिल्ड्रेन एकेडमी माधोपुर, सूरजकुंड कालोनी में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ समाजसेवी डा. सुधाकर पांडेय और एकेडमी के प्रबंध निदेशक इं. संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। तत्पश्चात एकेडमी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शंखनाद किया। इस अवसर पर एकेडमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी नृत्य से की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में संबोधन कर सभी की खूब तालियां विटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सुधाकर पांडेय ने श्री भागवत चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर देश का संविधान लागू हुआ। जिसकी बदौलत हम सभी को सामान्य अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजाद कराने के लिए देश के बलिदानियों ने अपना बलिदान दिया, इस बलिदान से ही भारत को पूर्ण आजादी मिली।
इस अवसर पर एकेडमी के प्रबंध निदेशक इं. संतोष कुमार मिश्र ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश वीर जवानों का है, यही कारण है कि हमारे देश भारत से कोई भी देश आंखें तरेर नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए हमारे पुरखों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को स्वतंत्र कराया। आज आवश्यकता है कि उनके अरमानों के भारत को संजोया जाये।
इस अवसर पर एकेडमी के प्रधानाचार्य डा. एन श्रीवास्तव ने कहा कि श्री भागवत चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति और सभ्यता की शिख देने के साथ ही अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित जानकारियां भी दी जाती हैं।
कार्यक्रम के अंत में एकेडमी के सहायक प्रबंध निदेशक इं. कौस्तुभ मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में एकता और भाईचारा को कायम रखने के साथ ही देश के विकास की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यही उद्देश्य हमारे अमर शहीदों का भी था कि देश में भाईचारा और विकास का रथ दौड़ाता रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सुधाकर पांडेय, प्रबंध निदेशक इं. संतोष कुमार मिश्र, सहायक प्रबंध निदेशक इं. कौस्तुभ मिश्र एवं प्रधानाचार्य डा. एन श्रीवास्तव द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह के प्रतिभागी विजेताओं को मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एकेडमी की श्रीमती सरिता शर्मा, कु. अंशू गौड़, श्रीमती मनोरमा श्रीवास्तव, अमिता पाठक, संध्या पांडेय, शिखा मिश्रा, श्रीमती शेफाली श्रीवास्तव, कु. वंदिता निषाद, कु. अमृता, कु. खुश्बू , स्नेहा श्रीवास्तव, नेहा पांडेय एवं अनिल कुमार ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।