मार्ग दुर्घटना मे 1 की मौत 2 लोग गम्भीर रूप से घायल

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत चुरेब वोवर ब्रिज के पास शनिवार की रात खलीलाबाद से बस्ती की तरफ जा रही एक सफ़ेद रंग की मारुती कार मे किसी अज्ञात वाहन ने ठोंकर मार दिया जिससे मारुती कार सड़क के बने गड्डे मे जा गिरी घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुचे और कार मे फसे 2 लोगो को तुरंत बाहर निकाले तीसरे घटनास्थल पे पानी की वजर से जमीन पूरी तरह दलदल थी जिससे तीसरे ब्यक्ति का सर जमीन के अंदर चला गया और कार मे बुरी तरह फसा हुआ था ग्रामीणों के काफ़ी प्रयास करने पर बाहर निकला गया और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कार दिया घायल अजय कुमार पुत्र रामशंकर 27 वर्ष सतेंद्र कुमार पुत्र रामशंकर 25 वर्ष निवासी कुदरहा थाना लालगंज बस्ती मृतक इबरार पुत्र मो इस्लाम 25 वर्ष

निवासी गायघाट थाना कलवारी बस्ती तीनो खलीलाबाद बरदहिया मे बाजार करने आये शनिवार की रात 10 बजे सफ़ेद रंग की मारुती कार से कुदरहा जा रहे थे चुरेब वोवर ब्रिज के पास पहुचे ही थे किसी अज्ञात ट्रक ने ठोंकर मार दी सुचना मिलने पर कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे और लास को पोस्टमार्टम भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *