बस्ती 17 जनवरी भारतीय सेना के आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में तैनात एवं थाना लालगंज के थरौली ग्राम निवासी हवलदार की ड्यूटी के दौरान हुई असामयिक मौत के बाद पैतृक गांव पहुंचे शव का राजकीय सैनिक सम्मान के साथ लालगंज थाना क्षेत्र के गौराघाट पर शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के थरौली ग्राम निवासी संतोष कुमार 42 पुत्र गोवर्धन लखनऊ कैंट क्षेत्र में में तैनाती थी। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक उनके सीने में दर्द हुआ तो साथी सैनिकों नें उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
एएमसी लखनऊ द्वारा परिजनों को हवलदार की तबीयत खराब होने की सूचना दिया गया। सूचना के बाद परिजन जब तक लखनऊ पहुंचते, तब तक संतोष कुमार की मृत हो चुके थे। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे हवलदार संतोष कुमार का शव उनके पैतृक गांव थरौली मेजर एसके पाठक के नेतृत्व में पहुंचा, तो सैकड़ो की संख्या में एकत्रित स्थानीय लोग भारत माता की जय, संतोष कुमार अमर रहे के नारे लगाते हुए गांव के निकट स्थित कुआनो नदी के तट पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचकर सेना के जवानों द्वारा शस्त्र उल्टा कर राजकीय सम्मान से विदाई किया गया। उसके बाद पुत्र आदित्य द्वारा पिता को मुखाग्नि दिया गया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर चंद्रशेखर शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर, प्रमोद पांडेय, अश्वनी उपाध्याय सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मृतक हवलदार संतोष कुमार बुधवार की रात में परिजनों से फोन द्वारा वार्ता किए थे। परिजनों के अनुसार बात के दौरान यह नहीं पता चल रहा था कि वह अस्वस्थ हैं। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे उनकी पत्नी को आर्मी कार्यालय से फोन आया कि संतोष कुमार की तबीयत खराब है। परिजन जब तक लखनऊ पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक जवान के पास एक पुत्र आदित्य 13 तथा एक पुत्री एंजेल कुमारी 17 हैं। वह वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे।