12 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का किया गया वितरण

हर्रैया 15 जनवरी।भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को क्षयरोग मुक्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस हेतु महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 09 सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया जो जन आंदोलन के रूप में चल रहा है। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज निक्षय दिवस के अवसर पर हर्रैया ब्लॉक के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय एवं अधीक्षक डा बृजेश कुमार शुक्ला, एसटीएस राहुल श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत जयप्रकाश राय ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत निक्षय मित्र बनकर 12 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया। निक्षय मित्र द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों को अपने स्रोतों से पौष्टिक आहार उपचार अवधि के पूर्ण होने तक दिये जाएंगे।
साथ ही आज एकीकृत निक्षय दिवस भी सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मनाया गया और हर्रैया ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों द्वारा एक एक मरीजी को निक्षय पोषण पोटली वितरित किया गया।
आज यहां से लगभग सैकड़ों मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी।
खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार टीबी मरीजों को आर्थिक सहायता तो कर ही रही है साथ में हम सभी अगर पोषण से सम्बंधित सहयोग करते हुए नियमित मरीज का देखभाल करेंगें तो क्षय रोगी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
अधीक्षक डा बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि टीबी लाईलाज बीमारी नही हैं पूरी तरह से ठीक होने वाली है। टीबी की दवा का सेवन नियमित करना चाहिए इसे बीच में नही छोड़ना चाहिए, बीच में दवा छोड़ने से गम्भीर बीमारी हो सकती है। टीबी की जांच, इलाज पूर्णतया निःशुल्क है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि गोद लिए गए क्षय रोगियों को नियमित पोषण पोटली जिसमें भुना चना, गुड़, मूंगफली, चिक्की, सत्तू और अन्य पोषक सामग्री शामिल है दिये जा रहे हैं और उन्हें नियमित दवाइयां भी मिल रही है।
एडीओ पंचायत जयप्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का मकसद साल 2025 तक भारत में टीबी को खत्म करना है. इस अभियान के तहत, टीबी रोगियों को मुफ़्त इलाज और वित्तीय सहायता दी जा रही है. साथ ही, टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम किये जा रहे है।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सत्येन्द्र चौधरी, विवेक कांत पाण्डेय, शिमला देवी, नैनशी, पूजा कुमारी, अतुल, अंकित, शालू, झुन्ना देवी, शनि, रीमा, पुष्पा, अंशू, परसराम, पुन्नी लाल, उदय प्रताप शुक्ला, पदमाकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।