गोंडा। जिले के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से टिकट न मिलने पर अपना दर्द व्यक्त किया। उन्होंने हाल ही में कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मंच से यह बयान दिया। बृजभूषण ने कहा, “झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा, वो नमक का सहर था, मैं जख्म खोल बैठा।” उन्होंने आगे कहा कि, “चलिए कोई बात नहीं, बढ़िया चल रहा है, आनंदमय चल रहा है, मुझे तो जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया। जनता नहीं चाहती थी कि मैं रिटायर हो जाऊं, मैं रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं, फिर भी मुझे रिटायर कर दिया गया। लेकिन कोई बात नहीं, भगवान को जो मंजूर था हो गया। “पूर्व सांसद ने अपनी सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने कहा था कि रिटायर होने के बाद मैं ज्यादा सेवा करूंगा, और अब आप देख रहे हैं कि मैं बैठा नहीं हूं। भगवान करें कि मेरे ऐसे सहयोगी हमेशा बने रहें, और उनकी बदौलत हम लोगों की सेवा करते रहें।