नौतनवां (महराजगंज) नौतनवां थानान्तर्गत सम्पतिहा पुलिस ने गश्त के दौरान 324 शीशी अवैध बीयर के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
मिले खबर के अनुसार नौतनवां थानान्तर्गत चौकी सम्पतिहा प्रभारी विजय कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ सम्पतिहा चौराहे पर गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान एक व्यक्ति के आटो में लदे 288 केन बीयर (500 एम.एल) व 36 शीशी बीयर (650 एम.एल.) बरामद किया। पकड़े गये अभियुक्त को पुलिस ने स्थानीय थाने पर लायी। पुलिसिया कार्यवाही में अभियुक्त ने अपनी पहचान मेराज अहमद पुत्र अनवर अली निवासी बगडू थाना कोल्हुई बताया।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।