सनातन धर्म परिषद धर्म की रक्षा व संस्कारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध 

परिषद निरंतर भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है – डा. अर्चना श्रेया

भगवान शिव के पावन मास सावन में भगवान शिव को शब्द सुमन अर्पित करने के लिए सनातन धर्म परिषद साहित्य प्रकोष्ठ की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा एकभव्य आनलाइन काव्य गोष्ठी दिनांक 20 जुलाई शाम 5 बजे आयोजित की गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता ख्याति प्राप्त कवियित्री/ प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा डा.अर्चना श्रेया ने की। गोष्ठी में भारत देश के विभिन्न प्रदेशों के सनातन धर्म के रक्षक व प्रचारक साहित्यकार सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत ममता सक्सेना द्वारा मां शारदे की सुरमयी वंदना से हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के संस्थापक आदरणीय आचार्य कन्हैया लाल नौटियाल जी ने कहा कि हमें सनातन धर्म के संबंध में अपने ज्ञान को परिमार्जित करते रहना चाहिए तथा कुछ समय अपने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जरूर लगाना चाहिए। सनातन धर्म सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है तथा अहिंसा का प्रतिपालक है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी लेखनी से समाज हित के लिए जो भी संभव हो कार्य करना हम साहित्यकारों का परम कर्तव्य है।

कार्यक्रम का संचालन जाने-माने साहित्यकार एवं संस्था के राष्ट्रीय सचिव आदरणीय सतीश शिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कुंवर आनंद श्रीवास्तव,रामनिवास तिवारी आशु कवि निवाड़ी मध्यप्रदेश,मनोरमा मिश्रा अयोध्या,रमेश कुमार द्विवेदी चंचल, सुलतानपुर,प्रेमलता रसबिन्दु, गोरखपुर , प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’ , ग्रेटर नोएडा, विनीता लवानियांबेंगलूरु ,उमा शर्मा ‘उमंग ‘ झांसी , संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी”सागर , लक्ष्मी जोशी, राजेश धनोतिया ‘राज’, बृजबाला श्रीवास्तव सुमन आजमगढ़ व अन्य लोगों ने विभिन्न छंदों में भगवान भोले नाथ पर शब्द सुमन अर्पित किए।

अंत में इकाई अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान मधुकर जने सभी अतिथियों, कवियों कवयित्रियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *