्
बस्ती। सदर ब्लाक के सरला इंटर नेशनल एकडमी के पास हि-टच कर स्पा शो रूम के सामने 11 हजार वोल्ट का तार विगत दो सप्ताह से सड़क के किनारे खुले में पड़ा है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का भय बना है।
बस्ती-मुंडेरवा मार्ग पर हि-टच कर स्पा शो रुम संचालित है। उसी के सामने 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार खुला पड़ा है। जिसमें विद्युत की सप्लाई भी आ रही है। शो रुम व मार्ग पर आने जाने वाले लोग कभी भी इसके शिकार हो कर जान गवा सकते है। शो रुम के मालिक अनुराग सिंह ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद शर्मा से मोबाइल पर कई बार इसकी शिकायत कर ठीक कराने का अनुरोध किए और आश्वासन भी मिला लेकिन पंद्रह दिन बीत गए अभी ठीक नही हो सका।
प्रमोद शुक्ला, अमरेंद्र प्रताप सिंह, शनी, रमेश, मनीष कुमार, मनोज, रामजीत सहित तमाम लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग लापरवाही की हद पार कर दी है। वह बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है। यदि समय से नही चेता और ठीक नही कराया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
Post Views: 94