बस्ती। हरैया उपनिबंधक कार्यालय में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैनामा कराने के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत धोखाधड़ी, कूटरचना के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
परसरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी पवन कुमार का आरोप है कि बारीजोत, उतरौला देहात के मूल निवासी और वर्तमान में जेआर गार्डेन ब्लाक -4 चेलकेयरी बंगलौर नार्थ कर्नाटका निवासी 1शैलेन्द्र कुमार, परसरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी कथित पवन कुमार, गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी राजेश कुमार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के खड़ौवा निवासी सुरेश कुमार, हर्रैया के तत्कालीन उप निबन्धक जुबेर अहमद, दस्तावेज लेखक राममूरत दूबे ने मिलकर धोखाधड़ी से उसका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर े गाटा सं0 264(ख), गाटा सं0 264 (ग) में उसके हिस्से को बैनामा करा लिया। बैनामा करने के लिए एचडीएफसी के बैंक खाता में 14 लाख रूपया जमा करना बताया, जबकि जो खाता नम्बर दिया गया है वह भी उसका नही है। मामले में न्यायालय के आदेश पर हर्रैया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।