नवी मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हो सकेंगे एक साथ 350 विमान, 31 दिसंबर से उड़ानों का परीक्षण की होगी शुरूआत,,,,


अनुराग लक्ष्य, 28 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
हवाई यात्रा करने वाले समस्त देश वासियों के लिए आने वाला वर्ष 2025 बड़ी सौगात लेकर आ रहा है क्योंकि नवी मुंबई एयरपोर्ट अपने यात्रियों के लिए बनकर लगभग तैयार हो चुका है।
आने वाली 31 दिसंबर को नवी मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों की परीक्षड़ उड़ानों की शुरुआत होने जा रही है। इस नवी मुंबई एयरपोर्ट की खासियत यह है कि एक ही समय में लगभग 350 विमान अपने रनवे पर खड़े हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त 76 प्राइवेट जेट भी वहां बखूबी अपनी जगह पा सकते हैं।
आपको बताते चलें कि नवी मुंबई एयरपोर्ट पर 3,7 किमीटर रनवे पूरी तरह बनकर तैयार है। और जल्द ही दूसरा रनवे भी बनकर तैयार हो जाएगा। जब यह हवाई अड्डा पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तो हर साल तकरीबन 9 करोड़ यात्री विमान सेवा से अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं।
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं मिलने के साथ एयरपोर्ट को भूमिगत मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा आप यहां शॉपिंग मॉल, फाइव स्टार होटल भी अपनी सेवाएं यात्रियों को प्रदान करेंगे।