प्रताड़ना से त्रस्त साधु ने लगाया सरयू पुल से नदी में छलांग जल पुलिस ने बचाई जान

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक साधु ने अचानक पुराने सरयू पुल से नदी में छलांग लगा दी जल पुलिस और गोताखोरो की मदद से डूब रहे साधु को रेस्क्यू करके सकुशल बचा लिया गया जल पुलिस के द्वारा उसको नए कपड़े उपलब्ध कराया गया ठंड के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई थी जल पुलिस की तत्परता से उसकी जान बच सकी पूछताछ में साधु ने अपना नाम गोविंद दास पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल ग्राम खेरी थाना गरगठा जिला झांसी बताया , कि हमारे परिवार में माता-पिता बचपन में ही स्वर्गवासी हो गए थे हमारे गांव में एक मंदिर है और मुझे उसका सर्वराकारी बनाया गया है मगर वह सब छोड़कर काफी दिनों से मैं अयोध्या रहने लगा मगर गांव के कुछ दुष्कृत लोग हमको बार-बार जबरदस्ती झांसी ले जाने की कोशिश करते हैं कई बार हमको लेकर गए भी वहां पर हमको मंदिर में रहने को कहते है और उन लोगों की कार्यशैली मुझे पसंद नहीं है इसी से आवेश में आकर मैं अयोध्या के सरयू पुल से जान देने के लिए कूद गया मगर जल पुलिस के द्वारा हमें बचा लिया गया बाद में हमने लिखित तहरीर गांव वालों के खिलाफ थाने में दे दी है हमें आशा है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा ,रेस्क्यू में शामिल होने वाले जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव ,कांस्टेबल लालमणि, मोनू माझी, कपिल मांझी ,अनिल मांझी ,मनीष माझी को स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा की।