बस्ती 23 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 24 दिसम्बर के अवसर पर जनपद बार एसोसिएशन बस्ती के कक्ष संख्या 16 में “आज के दौर में भारतीय उपभोक्ता” विषयक गोष्ठी का आयोजन दिन में 2:30 बजे से किया गया है।
इस आयोजन में अतिथि महादेव दूबे पूर्व सदस्य एवं वर्तमान मध्यस्थ उपभोक्ता प्रतितोष आयोग बस्ती एवं आयुष चिकित्सक समाजसेवी डाक्टर वी0के0 वर्मा तथा मुख्य वक्ता संयुक्त मंत्री जनपद बार बस्ती आशुतोष पाण्डेय एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता आर0टी0आई0 एक्टिविस्ट श्रीमती मन्जू पाण्डेय होंगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार उपाध्याय करेंगे।