विधायक खलीलाबाद एवं म विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनांतर्गत पम्पसेट वितरण कार्यक्रम में लाभार्थी कृषकों को पम्पसेट वितरित किया गया तथा उथले नलकूप, मध्यम गहरे नलकूप, पम्पसेट के लाभार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र दिया गया।

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी एवं विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा पम्पसेट वितरण कार्यक्रम में लाभार्थी कृषकों को पम्पसेट वितरित किया गया तथा उथले नलकूप, मध्यम गहरे नलकूप, पम्पसेट के लाभार्थी कृषकों को प्रमाणपत्र भी दिया गया।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित *मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत* पूर्व निर्मित उथले नलकूपों (2015-16 से) पर पम्पसेट स्थापना हेतु जनपद संत कबीर नगर में पम्पसेटों का वितरण कार्यक्रम विकास खण्ड बघौली मुख्यालय परिसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुखगण विकास खण्ड बघौली, बेलहर कला उपस्थित रहे।
सहायक अभियन्ता,लघु सिंचाई अश्वनी कुमार शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 162 पम्पसेट के लक्ष्य के सापेक्ष 80 क्रिलोस्कर 6.5 एच0पी0 पम्पसेट की आपूर्ति केन्द्रीयकृत व्यवस्था अन्तर्गत मुख्यालय स्तर से की गयी है,आज विकास खण्ड बघौली,सांथा,बेलहर कला,मेंहदावल एंव खलीलाबाद के कृषकों को कृषक अंश जमा करने की तिथि के अनुसार प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर पम्पसेट वितरण किया जा रहा है।
विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी द्वारा अपने सम्बोधन में अन्नदाता कृषकों को सिंचाई एंव अन्य संसाधन हेतु समस्त सम्भव सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु सरकार के संकल्प से अवगत कराया गया। इस योजना से कृषक स्वंय की बोरिंग एंव पम्पसेट होने पर अपनी स्वेच्छानुसार व्यवसायिक फसलों का उत्पादन करेगेे जिससे कृषकों की आय में वृद्वि होगी एंव उनके आर्थिक स्तर में सुधार होगा।
कार्यक्रम मेे विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी द्वारा सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि पूर्व में कृषकों के पास स्वंय के सिंचाई के साधन न होने के कारण कृषक सिंचाई व्यवस्था हेतु दूसरे पर निर्भर रहते थे जिससे वे अपनी स्वेच्छानुसार समय से फसलों की सिंचाई करने हेतु अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करते रहे। सरकार द्वारा कृषकों को सिंचाई व्यवस्था हेतु आत्मनिर्भर बनाने एंव उनकी आय को बढाने की दृष्टि से उक्त योजना चलायी गयी है।
इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता एंव बोरिंग टेक्नीशियन सहित अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।