लखनऊ क्रिसमस और नववर्ष के उपलक्ष्य में कैसरबाग बारादरी में “न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया प्रदर्शनी-2024” का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया। इस मौके पर आयोजक मानस आचार्य ने राज्य मंत्री का बुके देकर स्वागत किया।प्रदर्शनी में देशभर के 100 से अधिक मास्टर बुनकरों द्वारा निर्मित एथनिक और पारंपरिक सिल्क तथा कॉटन हैंडलूम उत्पाद प्रदर्शित किए गए। मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विभिन्न राज्यों के बुनकरों से उनके उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों के उत्पादों को एक ही छत के नीचे लाने का सराहनीय प्रयास है।प्रदर्शनी में सिल्क साड़ियाँ, सूट, ड्रेस मटीरियल, स्टोल, दुपट्टे, पश्मीना शॉल, जॉर्जेट सिल्क, कांजीवरम सिल्क जैसी विविधताएँ देखने को मिल रही हैं। खासतौर पर भदोही की कालीनें इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बनी हुई हैं।राज्यमंत्री ने आयोजक मानस आचार्य को इस पहल के लिए बधाई दी और प्रदेशवासियों तथा कलाकारों को क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। यह प्रदर्शनी 24 दिसंबर तक कैसरबाग बारादरी में चलेगी, जहां लखनऊवासी किफायती दरों पर उत्कृष्ट हैंडलूम और सिल्क उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।