मण्डल स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ

बस्ती ., मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत रिद्वि-सिद्वि हॉल, मालवीय रोड, बस्ती में वृहद कार्याशाला का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती द्वारा कराया गया। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया तथा उनके द्वारा प्रतिभागियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने तथा स्वयं का रोजगार स्थापित करने का आह्वान किया गया। कार्यशाला में जनपद बस्ती के 250, संतकबीर नगर के 50 एवं सिद्वार्थनगर के 50 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उपायुक्त उद्योग संतकबीर नगर राजकुमार शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं योजना के प्रारम्भ करने के उद्देश्य से अवगत कराया गया। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा बताया गया कि योजना का उद्देश्य अधिकाधिक निवेश एवं रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है। योजनान्तर्गत जनपद बस्ती, संतकबीर नगर एवं सिद्वार्थनगर में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 3500 व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है, जिसका लाभ प्रतिभागी प्राप्त कर सकते है।
लखनऊ से कार्यशाला में जुडे़ टीम सदस्य डॉ. अमित सिन्हा एवं प्रखर मिश्रा द्वारा कार्यशाला में 300 बिजनेस मॉडल के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए दोना पत्तल मशीन, जूस पैकिंग, आटा चक्की एवं शुगर कैण्डी मशीनो के लाइव डेमो को भी दिखाया गया एवं योजना की विस्तृत जानकारी पी0पी0टी0 के माध्यम से दी गयी। उनके द्वारा प्रतिभागियों से संवाद भी किया गया एवं प्रश्नोत्तर भी किया गया। कार्यशाला में वित्तीय संस्थानो द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा विशेष रूचि दिखायी गयी।
कार्यशाला में मुख्य प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक आर0के0 मौर्या, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, इण्डियन बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्रा, बैंक आफ बड़ौदा, मृत्युंजय मिश्र निदेशक आरसेटी एवं मण्डल के तीनो जनपदो के उद्योग विभाग के अधिकारी एवं कार्मिका की भी गरिमामयी उपस्थिति रही तथा जनपद के औद्योगिक संगठनो के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। अन्त में समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वृहद कार्यशाला का समापन किया गया।
———-