रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
किसान दिवस के अवसर पर उपनिदेशक कृषि डा0 राकेश सिंह द्वारा वर्तमान समय में फार्मर रजिस्ट्री अभियान में किसानों को अपनी भूमि का अंकन करते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था के बारे में बताया गया। जनपद में अभी सोलर पंप एवं कृषि यंत्रों के अवशेष लक्ष्य की बुकिंग जारी है, किसान पोर्टल पर टोकन धनराशि जमा कर इसकी बुकिंग कर ले। किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में आधार एवं खतौनी में नाम में अंतर के कारण गोल्डन कार्ड न बनने की शिकायत की गई और अनुरोध किया गया कि खतौनी एवं आधार में उनके नाम संशोधन की व्यवस्था कराई जाए।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा वर्तमान समय में निजी तालाब पर मखाने की खेती ग्लेडियोलस एवं गंदे की खेती 35 प्रतिशत अनुदान पर किसान कर सकते हैं बीज विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है किसान इसके लिए आवेदन विभाग में जमा करें। पशुपालन विभाग द्वारा मिनी नंदिनी एवं मुख्यमंत्री गोधन योजना के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें देसी नस्ल की गाय को पालने हेतु अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक केंद्र पर धान की हेतु क्रय हेतु दो कांटे की व्यवस्था कर दी गई है बोरी की उपलब्धता केंद्र पर सुनिश्चित कराई जा रही है। नाथनगर एवं सांखी के किसान के द्वारा बोरे की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया। सेमरियावां में विकासखंड के किसानों द्वारा गन्ना विभाग द्वारा गन्ने की तोल, पर्ची के आवंटन इत्यादि की समस्या रखी गई। जिसमें किसानों द्वारा बताया गया कि अगेती एवं सामान्य श्रेणी के गन्ना की पर्ची का वितरण सही से नहीं किया जा रहा है, पर्ची गन्ने की तोल के अनुसार जारी नहीं की जा रही है, तौल केंद्र पर उतराई के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है एवं गाना जल जाता है तो उसकी क्षतिपूर्ति में अत्यधिक विलंब होता है की। झीलखाल के किसान द्वारा क्षेत्र में बंदरों से फसल को नुकसान एवं ग्राम वासियों को आए दिन काटने की शिकायत की गई, उनके द्वारा बताया गया कि दो बार बंदर पकड़ कर के भेजे गए, लेकिन वन विभाग एवं ग्राम पंचायत का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। सहकारी समितियां पर किसान द्वारा समय से न खोलने की शिकायत की गई। लघु सिंचाई विभाग द्वारा निशुल्क बोरिंग के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
जिला कृषि अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में रबी हेतु बीज समय से लक्ष्य से अधिक उपलब्ध कराते हुए वितरित कराया गया जनपद में सहकारिता एवं निजी दोनों क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक एवं यूरिया उर्वरक उपलब्ध है।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 राकेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा सहित जनपद के सम्मानित किसान भाई आदि उपस्थित रहे।