पौली। पौली विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरिवंशपुर में मंडलीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को विद्यालय में शिक्षकों ने स्वागत कर सम्मानित किया।
विद्यालय के बच्चे योगासन और सौ मीटर की दौड़ में सिद्धार्थनगर को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा बनाया। योगासन में प्रवीण कुमार, अरुण कुमार, हरिओम, प्रियांशू, अखिलेश, राज और रामवीर शामिल रहे। विद्याल के होनहार छात्र हरिओम ने 100 मीटर की दौड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व 200 मीटर की दौड में कास्य पदक जीत कार पौली ब्लाक का नाम रोशन किया। टीम इंचार्ज व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीराम मौर्य ने बच्चों को मिठाई खिला कर उत्साह बर्धन किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चे अब प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए है। पढ़ाई के साथ-साथ तैयारी भी कर रहे है।
शिक्षक भागवत प्रसाद गौड़, बशिष्ठ कुमार, दीपक कुमार व राजपती ने भी बच्चों का उत्साह बर्धन किया।