बस्ती बीमा पालिसी की मेच्योरिटी की धनराशि देने के नाम पर करोड़ो रुपये का फ्राड करने वाले भरतपुर राजस्थान गैंग के दो साइबर ठगों को बस्ती की साइबर थाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विकास यादव के नेतृत्व में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। राजस्थान के भरतपुर जिले डीग थाने के बहताना निवासी रोहित सिंह पुत्र लाखन सिंह परमार व अरविन्द परमार ने जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के चिरैयाडाड़ निवासी हरिहर प्रसाद साइबर ठगों के झांसे में आ गए धीरे धीरे करके विभिन्न खातो में लगभग छह लाख 52 हजारर 600 रुपये जमा कराकर ठगी कर लिया गया। जिसके संबन्ध में साइबर थाना पुलिस बस्ती ने केस दर्ज कर राजस्थान के शातिर ठगों को सर्विलांस से मिले लोकेशन के आधार पर गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार किया। अंतर राज्यीय ठगों की गिरफ्तारी में एसआई अवधेश कुमार वर्मा, हरेन्द्र चौहान, महेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी राजेश यादव की साइबर तकनीकी टीम शामिल रही।