राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़े फरियादी 84456 मुकदमों का हुआ निस्तारण

बस्ती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उमड़े फरियादियों को राहत मिली। जिलाजज विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद की सभी अदालतों में कुल 84 हजार 456 मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। प्राधिकरण के जिला सचिव अपरजिला जज अनिल कुमार ने बताया कि जनपद न्यायालय परिसर, सभी ग्राम न्यायालय, सभी तहसील, राजस्व न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अन्य प्रशासनिक विभागो का सराहनीय सहयोग रहा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित विवाद प्री-लिटिगेशन स्तर परएवं न्यायालयों के कुल 60 हजार 644 मामलों को निस्तारित किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 134 मामलों निस्तारित किए गए जिसमें 31114200 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई। आपराधिक मुकदमो के निस्तारण के फलस्वरूप कुल 273890 रुपये की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में।वसूली गई। अन्य मामलों में कुल 9168093 रुपये वसूले गए। इस प्रकार कुल 42373183 रुपये की धनराशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण के 619 मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा 27862094 रुपये की धनराशि पर समझौता किया गया। लोक अदालत में परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश आराधना रानी, मोटरदुर्घटना कोर्ट के पीठासीन अधिकारी अखिलेश दुबे, अपर जिला जज शिवचंद, रामकरण यादव, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार गिरि, विजय कुमार कटियार तारकेश्वरी सिंह, आशीष कुमार राय, अमित मिश्रा, अर्पिता यादव, जागृति सिंह, सत्यभामा आदि न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।