पौली।
सासन स्तर से बिकास खण्ड पौली में नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी बस्ती मंडल डॉ मेमपाल सिंह ने बिकास खण्ड पौली के अस्थाई गौआश्रय मझौरा और कोहलवा गौशाला का का निरीक्षण किया।
जिसमें पहले मझौरा बृहद गौशाला में मौजूद 177 पशुओं का निरीक्षण किया जिसमें मौजूद केयरटेकर को ठंड से बचाव बचाव के लिए केन्द्र पर पुआल, त्रिपाल लगाने,और अधिक ठंड पर अलाव जलाकर सुरक्षा करें।साम सात बजे को हलवा गौशाला पहुंच दाना,भुसा, चारा सहित मौजूद 36 पशुओं का निरीक्षण कर रखरखाव का दिया निर्देश।
इस मौके पर डा सुरिंदर कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी, डाक्टर आनन्द सिंह, अमीत सिंह, ग्राम प्रधान अमरजीत, चंद्रशेखर यादव , पिन्टु यादव, आरती, श्री राम, फुलवारी प्रसाद, संतोषी देवी ,दुर्बिजय ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Views: 48