मिशन इन्द्रधनुष 5.0 की बैठक किया गया आयोजित  – अपर जिलाधिकारी

– आई0 एम0 आई0 5.0 के अन्तर्गत आशा कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर लाभार्थियों (0-5 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं) की सूची तैयार किया जायें

अंबेडकर नगर –  जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन इन्द्रधनुष 5.0 की बैठक आयोजित किया गया बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आई0एम0आई0 5.0 के अन्तर्गत आशा कार्यकत्री द्वारा घर-घर भ्रमण कर लाभार्थियों (0-5 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं) की सूची तैयार की जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मिशन इंद्रधनुष एक बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है। टीकाकरण का कवरेज अधिक करने के लिए यह अभियान चिह्नित उच्च जोखिम वाले जिलों में चलाया जाता है। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत आगामी माह में नियमित टीकाकरण को गति देने एवं वंचित बच्चों को सात प्रकार के वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाय। इस अभियान की सफलता को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी तैयारियां की जा जाय। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के समस्त बीडीओ, सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मिशन इंद्रधनुष से संबंधित आवश्यक जानकारियों को अविलंब उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एमओआईसी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *