बस्ती। हरैया ब्लाक के जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला बीआरसी परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हरैया कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानों और प्रधानाध्यापकों के आपसी समन्वय से परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है। उत्कृष्ट शिक्षकों, शिक्षामित्रों और ग्राम प्रधानों का उदाहरण देते हुए कहा कि अन्य लोग भी इन्हीं की राह पर चलते हुए विद्यालयों के साथ साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करें। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है और कंप्यूटर लैब से सुसज्जित किया जा रहा है। कहा कि आगे भी लगातार सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन बनाने की अपील किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने डीबीटी, शारदा, विद्यालय प्रबंध समिति, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, आईसीटी लैब, बालिका शिक्षा, स्मार्ट क्लास आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला के संदर्भदाता एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, उदय प्रताप सिंह कायाकल्प और निपुण भारत मिशन के संबंध में विस्तृत ढंग से बताया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों और शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरिजेश बहादुर सिंह ने किया।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह, परशुराम सिंह मुन्ना, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, बाबूलाल ओझा, संतोष शुक्ल, रामप्यारे, राजकुमार तिवारी, सत्यराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, प्रेमसागर, सर्व देव सिंह, डॉ योगेश सिंह, आनंद सिंह, नरेंद्र पाण्डेय, जगदंबा द्विवेदी, अरुण शुक्ल, विद्यासागर वर्मा, शैलेश सिंह, इश्तियाक अहमद, नईमुद्दीन, मानिक राम वर्मा, चिन्मय राय, जयशंकर मिश्र, बालकृष्ण मिश्र, प्रदीप मिश्र, शैलेंद्र गौतम, भारती शुक्ला, मीरा चौधरी, हरिकेश सिंह, प्रभात सिंह, संजीत सिंह, सुजीत सिंह, राजा ओझा, अजय ओझा, राकेश सिंह, गौरव सिंह, अवधेश सिंह, मोहम्मद यूनुस, अमरचंद, हरी सिंह, हनुमान दुबे, प्रशांत सिंह, उपेंद्र तिवारी, गुलाम अशरफ, मनोज मिश्र, जितेंद्र कुमार, कंचन वर्मा, आरती पाण्डेय, ममता पाण्डेय, निरुपमा तिवारी, प्रियंका सिंह, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश वर्मा, जमुना, रवि, राकेश आदि मौजूद रहे।