वेलेंटाइन डे के अवसर पर रास्कल यूट्यूब चैनल नवाब आरज़ू, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, शबाब आज़मी, संतोष साहिल और कैयूम खान के लिखे गीतों को करेगा रिलीज़,,,,


अनुराग लक्ष्य, 12 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
इस दुनिया में प्यार और प्यार का मौसम किसे अच्छा नहीं लगता। इसी खुशनुमा माहौल वेलेंन टाइनडे के अवसर पर निर्माता निर्देशक संजय वत्सल लेकर आ रहे हैं गीतकार सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, नवाब आरज़ू, शबाब आज़मी, संतोष साहिल, और कैयूम खान के लिखे गीत। जिसके गानों की रिकॉर्डिंग और शूटिंग जोरों ओ शोर से शुरू हो चुकी है।
आपको बताते चलें कि अभी तक रास्कल यूट्यूब चैनल भोजपुरी पर अपने गानों की रिकॉर्डिंग कर रहा थी , लेकिन अब हिंदी गानों को लेकर संगीत से जुड़े लोगों को तोहफा देने जा रहा है । जो 14 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इस मौके पर गायिका नगमा मालिक अपनी मखमली आवाज़ के साथ अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली हैं । निर्माता निर्देशक संजय वत्सल ने बताया कि हमारा यह प्रयास संगीत से जुड़े लोगों के लिए एक खूबसूरत गीतों के गुलदस्ते की तरह होगा, जो संगीत प्रेमियों को ज़रूर पसंद आएगा।