बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट मायके में रह रही दीपांशी मिश्रा पत्नी सुनील मिश्रा ने अपने ससुराल वालों पर दहेज में पांच लाख रूपए की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, मांग पूरी न होने पर गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी छावनी थाना क्षेत्र के पूरे तेजी गांव निवासी सुनील मिश्रा के साथ हुई है। शादी के बाद से ही उसे कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। अतिरक्ति पांच लाख रूपया मायके से लाने की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर उसे गाली, धमकी देते हुए मारा पीटा, प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल में जीवन असुरक्षित होने के कारण वह अपने मायके में रह रही है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पति, ससुर, सास, ननद, ननदोई के खिलाफ आईपीसी, डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।