विश्व मृदा दिवस पर राजकिय कृषि बीज गोदाम पौली मे बृहस्पतिवार को एक गोष्ठी आयोजित कि गई । गोष्ठी मे मौजूद किसानो को मृदा परिक्षण से होने वाले लाभों की जानकारीया दी गई।
गोष्ठी मे मौजूद किसानो को सम्बोधित करते हुए एडीओ एजी दयाराम यादव ने कहा कि फसल का अच्छा उत्पादन पाने के लिए मिट्टी की जांच अत्यन्त जरूरी होती है। जांच रिपोर्ट से ही आवश्यक तत्वों की कमी की जानकारी मिलती है। उसी के अनुसार उवर्रकों का प्रयोग करके अधिक उत्पादन प्राप्त किसान जा सकता है। भूमि का मृदा परिक्षण के साथ फसलों की अच्छी पैदावार के लिए रसायनिक उर्वरको का प्रयोग कम करने उसके बदले मे जैविक उर्वरको का प्रयोग करने कि सलाह दी गई । इस मौके पर रामकरन, सतपाल,रामफेर,ध्यानचन्द, ग्रीसचन्द, हीरालाल सहित तमाम किसान मौजूद रहे।