बस्ती – नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नये नाम “इंडिया” पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए गृहमंत्री को संबोधित पत्र ज़िलाधिकारी को सौंपा, ज़िलाधिकारी प्रियंका निरंजन के माध्यम से गृहमंत्री को संबोधित करते हुए अपील किया है कि को विपक्षी दलों ने अपने नए गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। विपक्षी दलों की इस करतूत से हम सभी भारतवासियों की भावनाऐं आहत हुई हैं इसके साथ साथ संसद द्वारा अधिनियमित प्रतीक और नाम अधिनियम 1950 का उलंघन भी किया गया है क्योंकि इस अधिनियम की धारा 2(ए) की प्रविष्टि 6 के साथ पठित धारा 3 यह वर्णित करती है की किसी प्रतीक या नाम का अनुचित उपयोग नहीं किया जा सकता। इस विधायिका के पीछे का उद्देश्य कुछ नामों और चिह्नों/चिन्हों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना है जो एक सार्वजनिक संपत्ति हैं और कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह इन पर एकाधिकार नहीं बना सकता है। कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने राजनैतिक लाभ के लिए हमारे देश के नाम का प्रयोग नही कर सकती।