अम्बेडकर नगर 19जुलाई ।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि गत वर्षों की भांति शैक्षिक सत्र 2023-24 में भी डी०बी०टी० के माध्यम से लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं (ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी) हेतु अभिभावकों के खाते में धनराशि रू0 1200.00 प्रेषित की जानी है उक्त के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आरम्भ किये जाने वाले कार्यक्रमों / योजनाओं यथा- कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कालेज के भवनों का लोकर्पण, डायट में निर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं ऑडिटोरियम, एस०सी०ईआर०टी० द्वारा विकसित कलांकुर कलासृजन-2 आदि का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से किये जाने हेतु दिनांक 19.07.2023 पूर्वान्ह 11:00 बजे लोकभवन, उ०प्र० शासन में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को जनमारस तक पहुंचाने के लिए तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों को किसी विद्यालय प्रागंण में या किसी सार्वजनिक स्थल पर आमंत्रित करते हुए समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया जाना है।
Post Views: 61