बस्ती – उ0प्र0शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जिस कड़ी में द्वितीय दिवस पर संभागीय परिवहन कार्यालय सभागार कक्ष मेंजनपद के बस/ट्रक/ ऑटो /ई रिक्सा,तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियो के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम किया गया,जिसमे सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ साथ चालक यूनियन के पदाधिकारियों को चालक एव उनके आश्रितों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत रु0 5 लाख का वीमा प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रविकांत शुक्ला ने कहा कि सड़क पर ड्राइविंग करते समय वाहन के वैध कागजात होना बेहद जरूरी है, याता यात का पालन करते वाहन चलाये अपने साथ दूसरों का जान जोखिम में ना डालें बिना हेलमेट बाइक न चलाये।साथ में आरटीओ (प्रशा0)फरीदउद्दीन,एआरटीओ,पंकज सिंह, पीटीओ राजेश सिंह कुशवाहा,आरआई संजय कुमार दास, सभा जीत पाल,विनीत राज,प्रवर्तन दल व कार्यालय स्टाफ,टैक्सी यूनियन के लोग,मोटर ऑपरेटर चालक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
इसके पहले प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शास्त्री चौराहे से कम्पनी बाग, गॉधीनगर, रोडवेज तिराहा से होते हुए मालवीय रोड, फैव्वारा चौराहे से होते हुए आई0टी0आई0 परिसर में समाप्त हुई।तत्पश्चात
सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु सपथ दिलाई गई।