रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर जिला न्यायालय परिसर संत कबीर नगर में स्थापित सुलह समझौता केंद्र में तीन वैवाहिक रिश्तों को टूटने से बचाया गया। मध्यस्थता केंद्र पीठासीन अधिकारी/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय में लम्बित रूबी गिरी बनाम अमरजीत के मामले में रूबी पुत्री राजमणि निवासी बेलहर कला संत कबीर नगर की शादी अमरेंद्र पुत्र परमेन्द्र निवासी पुरानी बस्ती के साथ 2022 में हुई थी, शादी के 15 दिन बाद ही दोनों में विवादों का सिलसिला चलता रहा, इसी दरम्यान करीब एक साल बाद दोनों के संयोग से एक बच्ची पैदा हुई। उसके बाद आपसी मतभेद बढ़ने लगे, मामला कोर्ट में जा पहुँचा, कोर्ट में मामले को सुलह समझौता केंद्र में रेफर कर दिया। इसके बाद सुलह समझौता केंद्र में मीडिएटर संजीव कुमार के कॉन्सलिंग एवं न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह के प्रयास से दोनों के बीच मतभेद समाप्त हुआ तथा दोनों एक साथ राजी-खुशी घर गए। इसी प्रकार सीरज बनाम प्रदीप के मामले में करीब एक साल से चल रहे दाम्पत्य विवाद को मीडिएटर संजीव कुमार द्वारा समाप्त कराया गया। महिला थाने से रेफर हुआ मामला करीब 2 साल से चल रहे विवाद ज्योति गुप्ता बनाम शोभनाथ में करीब तीन महीनों से विभिन्न सत्रों के काउंसिलिंग के बाद महिला मीडिएटर सरोजबाला पांडेय ने समझा बुझाकर मामला समाप्त कराया, इस प्रकार से उपरोक्त तीनो जोड़ों ने आपसी झगड़ों को भुलाकर एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने का फैसला किया। गौरतलब हो कि जिला न्यायालय परिसर के ए0डी0आर0 भवन में सुलह-समझौता केंद्र का संचालन होता है, जिसमें कोई भी पारिवारिक विवाद, वैवाहिक विवाद आदि संबंधित मामलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत सुलह समझौता कराया जाता है। इसके लिए पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देना होता है।