भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट से मतदान कराने की याचिका खारिज

बस्ती 26 नवंबर 2024 सू.वि., अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि मा० सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में इंजीलवादी डॉ के० ए० पॉल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेजो पर से मतदान फिर से शुरू करने के संबध में थी को न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पी०बी० वराले की पीठ द्वारा सुनवाई उपरान्त खारिज कर दिया गया है। अपीलकर्ता की दलीलो को खारिज करते हुये पीठ द्वारा कहा गया कि जब राजनीतिक नेता हारते है तो वो दावा करते है कि EVM से छेड़छाड़ की गयी है और जब वे जीतते है तो वो कुछ नही कहते। यह अदालत ऐसे काल्पनिक दावों पर विचार नही कर सकती है। पीठ ने अंततः निष्कर्ष निकाला कि जनहित याचिका में पर्याप्त योग्यता नही है और इसे खारिज कर दिया, जिससे सुनवाई समाप्त हो गई। ‎