बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक के निकट हाईवे पर दूध लदे ट्रक का पहिया बदलते समय पीछे से कंटेनर ने ट्रक में मार दी, इस हादसे में ट्रक के चालक और सहायक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र निवासी राज कुमार, सफदरगंज थाना क्षेत्र के भगेलापुरवा निवासी अनिल कुमार दूध लदी ट्रक लेकर प्यारेपुर सरैया हाटा से निकले थे, ट्रक पटेल चौक के निकट पहुंची ही थी कि रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रक का पिछला दाहिना पहिया पंचर हो गया, ट्रक चालक और सहयोगी पंचर टायर का पहिया खोल रहे थे कि इसी बीच पीछे से आई कंटेनर ने ट्रक में टक्कर मार दिया, इस दौरान ट्रक के चालक राजकुमार, अनिल कुमार और टायर खोलने में मदद कर रहे बाराबंकी के रामसनेही घाट निवासी अंकित घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने ट्रक चालक राज कुमार और अनिल को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। घायल अंकित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो की मौत हो गई, एक घायल का इलाज चल रहा है। दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।