21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा मतदाताओं का घर-घर सत्यापन

बस्ती –  आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। सत्यापन के दौरान मतदाता सूची में परिवर्धन, संशोधन और नाम काटने का भी काम बीएलओ की ओर से किया जाएगा। इस कार्य का सुपरवाईजर निरीक्षण करेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विधानसभा वार हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर व महादेवा में तैनात सुपरवाइजर प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन कर लें यदि कोई पोलिंग सेंटर जर्जर घोषित किया गया है तो उसकी जगह नए मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव समय से भेजा जाए। उन्होंने बताया सभी 1477 मतदान केन्द्रों से जुड़े 2138 पोलिंग बूथों पर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। पहली जनवरी 24 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन लिए जाएंगे और जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या वह किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट कर गए हैं उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *