बस्ती – राशन की दुकानों तक अनाज आसानी से पहुंच सके, इसके लिए जिले में 70 फूड ग्रेन स्टोर बनाए जाएंगे। यह स्टोर मनरेगा से बनाए जाने हैं । डीएम ने शासन के निर्देशों के बाद सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। जिले में 14 ब्लॉक हैं और एक ब्लॉक में कम से कम पांच अन्नपूर्णा स्टोर इस तरह से 70 स्टोर मनरेगा से बनाए जाएंगे। एक स्टोर का निर्माण 484 वर्ग फीट में किया जाएगा। इसमें एक बरामद भी होगा। बरामदे में तीन स्थानों पर नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे। इन स्टोरों को बनाने का प्रमुख उद्देश्य राशन की दुकानों तक आसानी से अनाज पहुंचाना है। जिले में डोर स्टेप डिलीवर के तहत सिंगल स्टेज व्यवस्था लागू है। जिसके तहत एफसीआई गोदाम से सीधे राशन की दुकानों तक अनाज पहुंचाया जा रहा है। इसमें मौजूदा समय में 1352 राशन की दुकानें संचालित हो रही हैं। इनके माध्यम से जिले के करीब सवा चार लाख कार्डधारकों को प्रति माह अनाज का वितरण किया जा रहा है। डीएम प्रियंका निरंजन ने इस कार्य में तेजी लाने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिसमें सीडीओ को अध्यक्ष एडीएम और उपायुक्त मनरेगा को सदस्य तथा डीएसओ को संयोजक सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार तहसील स्तर पर गठित कमेटी में एसडीएम को अध्यक्ष, बीडीओ और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को सदस्य तथा पूर्ति निरीक्षकों को संयोजक सदस्य बनाया गया है।
ग्रामसभा से मिलेगी जमीन मनरेगा से होगा निर्माण
– जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में 70 अन्नपूर्णा स्टोर बनाए जाने हैं। डीएम ने इसके लिए जिला और तहसील स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया है। इस संबंध में सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फूड ग्रेन स्टोर (अन्नपूर्णा स्टोर) बनाए जाने हैं। फूड ग्रेन स्टोर के लिए ग्रामसभा से जमीन मिलने के बाद मनरेगा से इसका निर्माण कराया जाना है।