पौली। धनघटा थाना क्षेत्र के रोसयाबाजार गांव निवासी स्वर्गीय हरीराम अग्रहरि की पुत्री 22 वर्षीयअंजू जो मंदबुद्धि की थी गांव वालों के साथ युवती मैंदी घाट पर नहाने गई थी इस दौरान झोला कपड़ा नदी के किनारे रखा देखा गया लेकिन लोगों ने फिर कहां गई यह किसी को पता नहीं चल पा रहा है जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं कुछ लोग अंदेशा जाहिर कर रहे हैं कि कहीं नहाते समय नदी में डूब तो नहीं गयी वहीं कुछ लोग मंदबुद्धि होने के नाते कहीं चले जाने की चर्चा कर रहे हैं।उसकी मां पार्वती देवी ने पुलिस को लड़की के नदी में डुबने का प्रार्थना पत्र दिया है।
समाचार लिखे जाने तक कहीं भी कोई पता नहीं चला पूछे जाने पर चौकी प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि प्रार्थना पत्र शनिवार को मिला है घटना कार्तिक पूर्णिमा के मेले के दिन की है जिसकी तलाश किया जा रहा है अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।