बस्ती 16 जुलाई /कप्तानगंज बाजार स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा ने अपने किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के हित में बेहद लाभकारी एवं उनके हित से जुड़े बड़ा फैसला लिया है। शाखा के प्रबंधक शरद कुमार मल्ल के अनुसार बैंक खाता खराब के०सी०सी खातों का नवीनीकरण अभियान चला रहा है। ऐसे में किसानो के एन० पी०ए० आधारित खराब हो चुके किसान क्रेडिट कार्ड के खातों का रिन्यूअल करके उसे गुड खाते में बदला जाएगा जिससे किसानो को भारी ब्याज दर चुकता करने से मुक्ति मिलेगी। साथ ही बैंक शाखा मे किसान की खराब हो चुकी शाख अच्छे स्वरूप मे बदल जाएगा। शाखा प्रबंधक श्री मल्ल के अनुसार के०सी०सी एन०पी०ए आधारित खातो के किसान बैंक शाखा कार्यकाल मे कभी भी आकर औपचारिकता दूरी करके निःशुल्क नवीनीकरण का लाभ ले सकते है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने किसान हेतु उनके के०सी०सी एन०पी०ए खातों को ठीक कराने हेतु नवीनीकरण का अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण से किसानो को ब्याज सहित अन्य कई अनेको फायदे होगे। सबसे खास बात यह होगी कि शाखा पर गिर चुकी किसान की शाख पुनः स्थापित हो जाएगी। शाखा प्रबंधक ने ऐसे सभी के० सी०सी कार्डधारक किसानो से तुरंत बैंक शाखा से संपर्क करने को कहा है। जिनके के०सी०सी खाते किन्ही अपरिहार्यता के चलते खराब हो चुके है। किसान विलम्ब ना करें शाखा पर आकर नवीनीकरण का लाभ प्राप्त करें।