प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया में बाल मेले का हुआ आयोजन

बस्ती १४ नवंबर आज प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेला का आयोजन किया। बाल मेला में बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलायेगा जिसमें प्रमुख रूप से गुब्बारे फोड़ना,बोतल पर गेंद से निशाना लगाना तथा धागे में बांधी गयी टॉफी को प्राप्त करना आदि प्रमुख था। खेल के बाद बच्चों द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर निबंध लिखा गया। अंत मे सभी बच्चों में टॉफी,बिस्किट, मिष्ठान का वितरण किया गया और आज की खेल प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
बाल मेला में प्रधानाध्यापक बब्बन पाण्डेय,सहायक अध्यापक डॉ0 राजेश गौड़,आंगनबाड़ी संजू देवी,सहायिका दुर्गावती देवी,एस0एम0सी0अध्यक्ष अनीता देवी , सुनीता देवी,मीरा देवी,रीमा,रेनू, आँचल, राम तेज,सुखई, ओम प्रकाश,विश्वनाथ वर्मा सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।