झुहाई नवंबर । चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक कार भीड़ में घुस गई जिससे 35 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। यह हादसा सोमवार शाम को एक खेल केंद्र के बाहर हुआ। चीन ने इस खबर को छुपाए रखा।
चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने बताया कि हमले का आरोपी 62 साल का एक तलाकशुदा व्यक्ति है। उसने जानबूझकर भीड़ में कार घुसा दी। घटना के बाद उसने खुद को चाकू मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला था या कोई दुर्घटना। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।