पैसे के लेनदेन के विवाद में मां, बेटी को मारा पीटा

 

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज निवासी शिवानी पत्नी रामू ने गांव निवासी पति, पत्नी सहित तीन लोगों पर पैसे के लेनदेन की बात को लेकर उसे और उसकी पुत्री सोनिया को गाली देने, लाठी डंडे से मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी रामकरन, उसकी पत्नी अंजना, विद्या पत्नी स्व. विश्वनाथ के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।