बनकटी / बस्ती – सूर्य की उपासना का महापर्व छठ मंगलवार को नहाए खाए के साथ विधि विधान से शुरू होगा बुधवार को ब्रती महिलाएं खरना करेंगी गुरुवार की शाम को आस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध देंगी चार दिनों के पर्ब को लेकर उत्साह का माहौल है बनकटी नगर पंचायत के चंद्र नगर मथौली में साफ सफाई हो गई हैं रोशनी की व्यापक व्यवस्था किए जा रहे हैं नहाय खाए के साथ शुरू होने वाले छठ पर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना हैं छठ पूजा में खरना का विशेष महत्व होता है इस दिन ब्रत रखा जाता हैं रात में खीर का प्रसाद ग्रहण किया जाता है तीसरे दिन गुरुवार को ब्रती महिलाएं सूर्य अर्ध देखकर पूजन अर्चना करेंगी ब्रती महिलाएं सूर्य को अर्थ देकर पूजन अर्चन करेंगी शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर छठ व्रत को पूरा करेंगी छठ पूजा को लेकर महिलाएं उनके परिवार में उत्साह का माहौल है घरों में छठ माता के गीत भी गूंज रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल ने बताया कि चार दिवसीय इस तप एवं साधना युक्त जीवन को व्यतीत कर घरों की स्त्री महिलाएं बहने अपने घर के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं इस भावना से जुड़े महापर्व को करने का अवसर जिसको प्राप्त होता है सच में भाग्यशाली होता है