कुदरहा। वार्डेन रंजना राज द्वारा ध्वज शिष्टाचार के साथ गाइड प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुदरहा में शुरू हुआ, इस अवसर पर वार्डेन सीमा पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में नई ऊर्जा और जानकारी का संचार होता है, उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ/ स्कूल महानिदेशक लखनऊ के पत्र के क्रम में जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित कुमार सोनी के देख रेख में जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया जा रहा है, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन सुषमा ने योगदान देते हुए, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, गाँठ, बंधन, गैजेट्स आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को जानकारी दी, वार्डेन रंजना राज, वत्सला श्रीवास्तवा, सुषमा कुमारी, अनिता वर्मा, मंजू चौधरी, नेहा यादव, मुक्तेश्वर चौहान, सरिता देवी, कलावती, बेचनी देवी, चन्द्रमणि आदि लोग मौजूद रहे।