–
बस्ती दुबौलिया 14 जुलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम जानकी मार्ग ललहवा के पास एक खड़ी ट्राली में बाइक सवार पीछे से घुस गया। जिसमें बाइक पर बैठे तीन लोग घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के नयकापार निवासी रमेश कुमार पुत्र राम शंकर 45 अपनी पत्नी रेखा 40 वर्ष व बेटा कृष्ण कुमार 10 वर्ष को बैठाकर बाइक से अपने ससुराल टांडा से लौट रहे थे अभी वह राम जानकी मार्ग ललहवा के पास पहुंचे ही थे की बाइक अनियंत्रित होकर के राम जानकी मार्ग के किनारे खड़ी एक ट्राली में घुस गए। जिसमें तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी भेजवाया। जहां पर चिकित्सक ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी रेखा देवी व बेटा कृष्ण कुमार को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दुबौलिया पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विदेश में रहते थे रमेश कुमार
दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयका पार निवासी रमेश कुमार विदेश में रहते थे। रमेश बाइक से अपनी ससुराल से परिवार के साथ वापस लौट रहे थे कि मौत दुर्घटना में मौत हो गई। रमेश कुमार के दो बेटी शिवांगी व शीतल बेटा कृष्ण कुमार है। ग्रामीणों की माने तो रमेश की पिता की भी दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनके भाई की भी मौत दुर्घटना में ही हो चुकी थी।