बस्ती के डिंगरापुर निवासी अजीत पासवान के रूप में हुई तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान

 

बस्ती। तेलंगाना के ओरांगल रेलवे ट्रैक पर मिले क्षत-विक्षत शव की पहचान जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के डिंगरापुर निवासी अजीत पासवान (31) के रूप् में हुई है।घटना के पांच दिन बाद 31 अक्टूबर को अजीत की पत्नी सुमन जब दुबौलिया थाने पर पति की गुमशुदगी की सूचना देने पहुंची तब जाकर इस बात का पता चला। इसके बाद परिजन हैदराबाद रवाना हो चुके हैं।
बता दें कि 26 अक्टूबर को बस्ती जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो व बस्ती से झांसी का रेलवे टिकट डाल कर सूचना प्रसारित किया कि संभवतः यह जिले का निवासी है और उसका शव एक दिन पहले 25 अक्टूबर को तेलंगाना के ओरांगल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। गुरूवार को डिंगरापुर की रहने वाली सुमन ने दुबौलिया थाने पर पहुंच कर अपने पति अजीत की गुमशुदगी की तहरीर दिया। तहरीर के अनुसार अजीत 25 अक्टूबर को हैदराबाद के लिए रवाना हुआ लेकिन न तो वह गंतव्य तक पहुंचा और न ही घर वापस आया। तहरीर देखते ही पुलिस का ध्यान पूर्व में सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना पर गया। उन्होंने जीआरपी के प्रभारी निरीक्षर्क ेदी से संपर्क साधा तो शव की शिनाख्त हो गई। ओरांगल (तेलंगाना) जीआरपी से संपर्क करने पर पता चला कि दीपावली के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है और शव मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। परिजन ओरांगल के लिए रवाना हो चुके हैं।