बस्ती। सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के जन जागरण हेतु 27 अक्टूबर दिन रविवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा। कार्यक्रम की तैयारी बैठक में रमेश पाल सिंह व सुशील मिश्र ने बताया कि शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकलेगी। श्री कृष्ण कुमारी पाण्डेय इंटर स्टेशन रोड बस्ती से श्री शिव मंदिर अमहट घाट तक निकलने वाली इस शोभायात्रा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
शोभा यात्रा में बस्ती जनपद के सनातनी जनों, महिलाओं पुरुषों सहित बच्चों को भी आने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि बस्ती वह धरा है जहां वाशिष्ठ जी के यज्ञ द्वारा प्रभु का जन्म हुआ। श्री रामलीला महोत्सव के लिए जन जागरण व शहर वासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है। जन जन में राम जी के आदर्शों को स्थापित करने के लिए सनातन धर्म संस्था बस्ती सतत प्रयत्नशील है भावी पीढ़ी में प्रभु श्रीराम के आदर्श स्थापित हो इसीलिए भारत मे तीसरी बार विद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का मंचन किया जा रहा है। बस्ती के सभी धर्मानुरागियों का आवाहन करते हुए कहा कि इस भव्य शोभायात्रा में आप अपने इष्ट मित्रों सहित पीत, वस्त्र अथवा पारम्परिक वेश भूसा मे पधार कर सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करें। जहाँ भगवान की आरती से साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
3 नवम्बर से 12 नवम्बर 2024 तक बस्ती क्लब मैरेज हाल में सायं 06.30 बजे से 11 बजे श्री रामलीला महोत्सव के लिए की है