पोस्टर प्रतियोगिता में फातिमा खातून को मिला प्रथम स्थान

बस्ती – महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्ती में उर्दू विभाग के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता,”अपने पसंदीदा शायर और उनके शेर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तिवारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिव हर्ष किसान डिग्री कॉलेज, बस्ती की प्राचार्य प्रो० रीना पाठक एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय डिग्री कॉलेज हर्रैया के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० आदित्य प्रताप सिंह कार्यक्रम की संयोजिका उर्दू विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा परवीन रहीं।

प्राचार्य प्रो०सुनीता तिवारी एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत छात्रा राबिया खातून द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शेर पढ़कर किया गया
तत्पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन आरम्भ हुआ।प्रत्येक छात्राओं ने अपने-अपने पोस्टर के विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राएं आमिना खातून,राबिया खातून,शमा परवीन, जोया खान, फातिमा खातून,संगम,आयुषी चतुर्वेदी, शालू,रिमझिम, नन्दिनी,अमरीन खातून,जुबैरिया खातून,फातिमा जोहरा,नाज,महविश,हेरा रहीं।
इनमें प्रथम स्थान फातिमा खातून द्वितीय स्थान पर राबिया खातून, तृतीय स्थान आमिना खातून एवं फातिमा जोहरा रहा को प्राप्त हुआ।छात्राओं को प्राचार्य प्रो०सुनीता तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ० बीना सिंह,डॉ नूतन यादव डॉ० सुहासिनी सिंह एवं नेहा श्रीवास्तव शामिल रहीं
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य प्रो० सुनीता तिवारी आशीर्वचन से हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ0 सीमा सिंह, प्रख्यात समाजशास्त्री डॉ रघुवर पांडेय, डॉ0 नूतन यादव, डॉ० सुधा त्रिपाठी,डॉ0 बीना सिंह, डॉ०सुहासिनी सिंह,श्रीमती प्रियंका सिंह,डॉ०संतोष यदुवंशी, डॉ0 प्रियंका पांडेय, डॉ कमलेश पांडेय, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव , कु० मोनी पांडेय एवम छात्राएं उपस्थित रहीं ।