संदिग्ध परिस्थित में टेंट व्यवसायी की मौत

कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर गांव के पास कुदरहा-लालगंज मार्ग पर टेंट हाउस की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक पर्दे के कपडे का फंदा बना कर  छत की कुंडी से लटक गया। आस-पास के लोगो ने देर तक सटर बंद देख अंदर देखा तो स्वजनों को अवगत कराया। थानाध्यक्ष लालगंज व फोरेंसिक टीम पहुंच कर जांच में जुट गयी।

        परमेश्वरपुर गांव निवासी 23 बर्षीय नितेश कुमार पुत्र राधेश्याम कई वर्षों से उजियानपुर में कई वर्षों से टेंट हाउस की दुकान चलाता था और वही पर रात में निवास भी करता था। रोज की तरह शुक्रवार को रात 9 बजे घर से खाना खाकर दुकान पर सोने आया और पर्दे के कपड़े का फंदा बना कर कुंडी बाध लटक गया। देर तक सटर न खुलते देख सटर उठाया तो फंदे से लटकता दिखा। स्वजनों को घटना के बारे में बताया। चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव पहंच कर उच्च अधिकारियों को बताया। थानाअध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ व फोरेंसिक टीम के मंजीत पहुंचकर जांच कर साक्ष्य जुटाने में जुट गए।

        नितेश तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसकी अभी शादी नही हुई थी। घर का बहुत ही होनहार था। इसी के ऊपर घर का सारा बोझ था। परिजन दहाल मार कर रो रहे थे।

       थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल जाएगा।