प्रतापगढ़ – जिले के युवा रचनाकार (18 से 30 वर्ष) को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से प्रोत्साहित करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर 14 अगस्त तक प्रविष्टियां मांगी गई हैं। इसमें कहानी अधिकतम 2500 शब्द, कविता अधिकतम 500 शब्द, निबध प्रकृति और हम विषय पर अधिकतम 2500 शब्द होना चाहिए। कहानी/कविता निबंध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम पता अंकित होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल के प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। रचनाकार/कहानीकार अपनी प्रविष्टिया 14 अगस्त तक प्रविष्टियां निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान राजर्षि पुरषोत्तमदास टंडन हिंदी भवन-6 महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज लखनऊ 226001 के पते पर भेज सकते हैं।